Breaking News

SBI Home Loan 2023 : भारतीय स्टेट बैंक होम लोन कैसे ले और शर्ते ?

हेलो दोस्तों आपका हमारी वेबसाइट में स्वागत है। आज हमेशा किस आर्टिकल के माध्यम से एसबीआई से होम लोन कैसे लें  जानेंगे। हर किसी के मन में अपना खुद का घर लेने की एक आशा जरूर होती है जब भी हमें अपने स्वयं के घर के  लिए लोन की जरूरत होती है तो सबसे विश्वसनीय लोन दाताओं में सर्वप्रथम एसबीआई का ही नाम अग्रणी होता है।

Sbi Home Loan 2022

हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे । एसबीआई होम लोन कैसे देता है (Sbi Se Home Loan Kaise Milega) और Sbi Home Loan की अवधि कितनी होती है। एसबीआई होम लोन की ब्याज दर कितनी होती है। एसबीआई होम लोन लेने के लिए शर्तें क्या है। एसबीआई होम लोन के प्रकार। इत्यादि जानकारियों को देखेंगे और कैसे होम लोन को प्राप्त करेंगे जरूरी दस्तावेज कौन से होंगे इसके बारे में भी जानेंगे। एसबीआई से होम लोन कैसे मिलेगा।

Sbi Home Loan के प्रकार –

1)SBI Home Loan-

Sbi Home Loan का सामान्य प्रकार यही है इस प्रकार के होम लोन में एसबीआई बैंक पहले से निर्मित संपत्ति को खरीदने के लिए या कोई निर्माणाधीन संपत्ति को खरीदने के लिए या किसी बिल्डर द्वारा बनाए गए मकानों को खरीदने के लिए या अपनी जमीन पर नया घर बनवाने के लिए या घर का मरम्मत आदि करवाने के लिए एसबीआई इस प्रकार का होम लोन प्रदान करता है। एसबीआई होम लोन की अवधि लगभग 30 वर्ष तक की होती है इससे आपको 30 वर्षों के भीतर भुगतान करना होता है।

2)NRI Home Loan (एनआरआई होम लोन)-

अगर आप विदेश में जॉब करते हैं और भारत में अपना घर बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए एसबीआई एन आर आई होम लोन नाम से होम लोन प्रदान करता है

3) फेलेक्सी पे होम लोन-

जैसा कि नाम से विदित है कि इसमें आप Emi को फ्लैक्सिबल रूप से जमा कर सकते हैं जैसे कि कोई नौकरी पेशा व्यक्ति प्रारंभ में कम Emi भुगतान करना चाहता है लेकिन बाद में अधिक Emi भुगतान कर सकता है। इस प्रकार का होम लोन नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए उत्तम माना गया है।

4)Yono होम टॉप-अप लोन-

यह एक प्रकार का प्रिय अप्रूव्ड टॉप अप लोन होता है जो चंदा ग्राहकों को दिया जाता है आपको एसबीआई योनो एप पर पूरी तरह से डिजिटल माध्यम से कराया जाता है।

5)Home Loan Deffernential Offering-

इस प्रकार के होम लोन गैर नौकरी पेशा लोगों को उपलब्ध कराते हैं। इस प्रकार के लोन में आपको नौकरी में होना आवश्यक नहीं होता अब किसी प्रकार के बिजनेस स्वयं के कार्य द्वारा लोन ले सकते हैं।

6)Sbi Trible Plus-

यह लोन  आदिवासी क्षेत्र या पहाड़ी क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं उनके लिए होम लोन उपलब्ध कराता है

7)Previlage Home Loan-

इस प्रकार के होम लोन का उद्देश्य जो सरकारी कर्मचारी हैं जो सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों में अपनी सेवा देकर रिटायर हो चुके हैं अपनी पेंशन के माध्यम से लोन भुगतान करना चाहते हैं उनके लिए बनाई गई है।

8)शौर्य Sbi होम लोन-

एसबीआई इस प्रकार के हूं ग्राउंड में इस प्रकार के होम लोन में भारत के रक्षा विभाग के सेवा देने वाले व्यक्तियों को तथा सैनिको /भूतपूर्व सैनिकों को कम ब्याज दर में एसबीआई होम लोन उपलब्ध कराता है।

9)Pre Approved Loan-

इस प्रकार के एसबीआई होम लोन में आपको प्रॉपर्टी खरीदने के पहले हैं लोन दे दिया जाते है।

10)रियलिटी Sbi होम लोन-

लोन लगभग 30 वर्षों में आपको चुकाना होता है। इस प्रकार के होम लोन तभी प्राप्त होते आप कोई जमीन पर घर बनवाना चाहते हैं।

Sbi Home Loan की ब्याज दरें –

Sbi Bank Home Loan में लगभग ब्याज दरें 8.05%- 9.05% प्रतिवर्ष होती है। एसबीआई होम लोन के लिए इस प्रकार के सिविल स्कोर होना चाहिए।

एसबीआई होम लोन के लिए सिबिल स्कोर

किसी भी प्रकार के लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदु है एसबीआई होम लोन के विषय में मैं भी यही बात है आपका सिविल स्कोर जितना बढ़िया होगा आपको होम लोन पास होने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Sbi Home Loan की राशि-

एसबीआई होम लोन में मिलने वाली राशि लोन राशि प्रॉपर्टी कॉस्ट की 80%- 90% तक हो सकती है।

एसबीआई होम लोन की भुगतान

एसबीआई होम लोन की भुगतान  पीरियड लगभग 30 वर्षों तक हो सकता है।

एसबीआई होम लोन की प्रोसेसिंग फीस

Sbi Home Loan Per Processing Fees प्रदान की गई राशि पर लगभग 0.3% से लेकर 0.5% तक होती है

Sbi Home Loan पर महिलाओं को मिलने वाली छूट-

एसबीआई होम लोन पर महिलाओं को कुछ विशेष छूटे प्राप्त जैसे कि महिला उधार कर्ताओं को होम लोन पर लगने वाले ब्याज दर में 5 बीपीएस की छूट दी जाती है। इस प्रकार महिलाओं के नाम पर लोन लेना लाभकारी हो सकता है।

एसबीआई होम लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Important Documents-

  • आधारभूत दस्तावेज
  • आप का पहचान पत्रपैन कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस
  • पता प्रमाण: बिजली बिल आदि
  • आपके  कार्य क्षेत्र का पहचान पत्र
  • निर्माण हेतु परमिशन प्रमाण पत्र
  • बिल्डर को किए गए भुगतान आदि संबंधी जानकारी

Sbi अकाउंट स्टेटमेंट-

  • सभी बैंक अकाउंट के लास्ट 6 महीनों का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • पिछले 3 महीनों की सैलरी स्लिप

एसबीआई होम लोन से संबंधित सामान्य प्रश्न

प्रश्न. एसबीआई होम लोन के लिए हमे आवेदन कहां से करना होगा?

उत्तर: Sbi Home Loan लेने के लिए आपको एसबीआई बैंक की शाखा में जाना होगा या Yono App के डिजिटल माध्यम से भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न Sbi Home Loan की राशि कितने समय में आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है?

उत्तर: एसबीआई होम लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में लगभग 10 दिन हो गए ट्रांसफर कर दी जाती है बशर्ते आपके सभी डॉक्यूमेंट कंप्लीट हो।

प्रश्न. एसबीआई होम लोन पर महिलाओं को क्या रियायत दी जाती है?

उत्तर:एसबीआई होम लोन पर महिलाओं को ब्याज दर पर लगभग 0.5% छूट दी जाती है।

प्रश्न एसबीआई होम लोन का भुगतान  कितने सालों में करना होता है?

उत्तर: एसबीआई होम लोन में आपको लगभग 30 वर्षों का समय प्राप्त हो जाता है यदि कम या ज्यादा हो सकती है।

नोट:यहां पर हम आपको एसबीआई होम लोन प्राप्त करने के विषय में एक जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं किसी भी जानकारी में कोई भी बदलाव हो सकता है। इसलिए आप बैंक के संपर्क में लगातार बने रहे।

तो दोस्तों आपको यह जानकारी कैसी लगी । हमारी वेबसाइट पर आने के लिए आपका धन्यवादअगर आपकी जानकारी पसंद आई तो आप हमारी साइट पर रेगुलर विजिट करे हम इस प्रकार के लोन संबंधी जानकारी को बड़ी ही सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.